Element of Web (WWW)
1. Cyber Space :- साइबर स्पेस एक ऐसा वर्चुअल स्टोरेज होता है जो इंटरनेट की सभी जानकारी स्टोर करता है। इसे सर्वर के द्वारा एक्सेस किया जाता है। इसमें अनलिमिटेड डाटा स्टोरेज की छमता होती है। इसे ओवर द वर्ल्ड वाइड कही से भी प्रयोग किया जा सकता है।
2. Server:- सर्वर एक नेटवर्क कंप्यूटर या नेटवर्क का एक्सेस प्वाइंट होता है। जो यूजर रिक्वेस्ट के अनुसार साइबर स्पेस से इनफॉर्मेशन एक्सेस कराता है। सर्वर कई प्रकार के होते है, अतः प्रत्येक कार्य के लिए अलग-अलग सर्वर रिस्पॉन्सिबल होता है।
3. Workstation :- वर्क स्टेशन सर्वर के पास मौजूद एक स्पेशल मेनफ्रेम कंप्यूटर होता है जो साइबर स्पेस से प्राप्त जानकारी सर्वर के लिए स्टोर करता है। जिससे कि जरूरत पड़ने पर उसे क्लाइंट को दे सके। यह बहुत पावरफुल कंप्यूटर होता है। इसमें नेटवर्क ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टॉल करना होता हैं।
4. Host :- होस्ट एक प्रकार का लोकल सर्वर या नेटवर्क कंप्यूटर होता है। जो किसी पार्टिकुलर एरिया के क्लाइंट को इंटरनेट सर्विस से जोड़ता है, तथा उनकी रिक्वायरमेंट को फुलफिल करता है। होस्ट मेन सर्वर से ऐड होकर क्लाइंट की रिक्वेस्ट को फुलफिल करता है।
5. Client / Node / Terminal :- क्लाइंट कंप्यूटर नेटवर्क से जुड़ा ऐसा कंप्यूटर होता है जो सर्वर से इनफॉर्मेशन रिक्वेस्ट करता है इस कंप्यूटर सिस्टम में कोई भी ऑपरेटिंग सिस्टम हो सकता है। किसी कंप्यूटर को क्लाइंट बनाने के लिए उसे नेटवर्क से कनेक्ट होना आवश्यक है।
**नोट:-
1. नोड भी एक नेटवर्क कंप्यूटर है जो दूसरे कंप्यूटर के लिए कार्य करता है। जैसे बैंकिंग नोड, नोड का प्रयोग प्रायः कोलेबोरेटिंग कम्प्यूटिंग में किया जाता है।
2. टर्मिनल नेटवर्क से जुड़ा नेटवर्क एक्सेस प्वाइंट है जो दूसरे सीपीयू के लिए कार्य करता है। एक टर्मिनल में माउस, कीबोर्ड व मॉनिटर होता है।
3. किसी नेटवर्क में जुड़े अंतिम टर्मिनल को डम्ब टर्मिनल कहते है क्योंकि यह दूसरे से कम्युनिकेट नही कर सकता है, सिर्फ इनफॉर्मेशन को रिसीव कर सकता है।
6. Uniform Resource Locator (URL) :- यूआरएल एक कंप्लीट वेब एड्रेस होता है जिसे वर्ल्ड वाइड वेब में किसी इनफॉर्मेशन को डायरेक्ट एक्सेस करने के लिए प्रयोग किया जाता है। यह एक प्रकार का टेक्स्ट एग्जिट होता हैं जो किसी इनफॉर्मेशन को यूनिकली आइडेंटिफाई करता है। एक यूआरएल में अनेकों डायरेक्टरीज तथा प्रोटोकॉल्स पाए जाते है।
7. Website :- वेबसाइट वेबपेजेस का समूह होता है जिसमें सभी वेब पेजेस हाइपरलिंक के माध्यम से एक दूसरे से जुड़े होते है। वेबसाइट हमेशा किसी एक ऑब्जेक्टिव के लिए नहीं बनाई जाती है जो किसी व्यक्ति विशेष, संस्था या इनफॉर्मेशन को प्रस्तुत करती है।
उदाहरण - www.Google.com , www.SunriseComputer.com, www.sarkariresult.com, etc
8. WebPages :- वेबपेज किसी वेबसाइट का एक सिंगल पेज होता है जो ASCII तथा NON -ASCII इनफॉर्मेशन को होल्ड कर सकता है। जो वेबसाइट कि कुछ इनफॉर्मेशन होती है यदि वेब पेज ASCII इनफॉर्मेशन होल्ड करता है तो वह स्टैटिक वेबसाइट होती है, जबकि नॉन ASCII इनफॉर्मेशन होल्ड करने पर वेबसाइट निश्चित रूप से डायनेमिक होती है।
9. Netiquette (नेटीक्वेट) :- नेटीक्वेट का पूरा नाम नेट एटीकेटी अथवा इंटरनेट एटीकेटी होता है। यह ऑनलाइन व्यवहार के नियमों का संकलन है सभी नेटीजेन के लिए समान रूप से लागू होता है। इंटरनेट में हम अनुशासित भाषा, संयमित आचरण और दूसरों के प्रति कृतज्ञता रखते हुए उपयोग करेंगे तो हम एक बेहतर नेटीजन बन सकते है।
#Netigen:- इंटरनेट को प्रयोग करने वाले व्यक्तियों को नेटीजन कहा जाता है। उनकी विचार धारा उन्हें गुड नेटीजन और बैड नेटीजन बनाती है।
No comments:
Post a Comment