Saturday, June 5, 2021

Introduction to Web Design in Hindi

'O' Level (M2-R5)

Chapter-01 (Introduction to Web Design)

Network - कंप्यूटर नेटवर्क का एक ऐसा ग्रुप होता है। जो आपस में इस प्रकार जुड़े रहते हैं कि वह इंफॉर्मेशन को शेयर कर सकें और आपस में कम्युनिकेट कर सके क्योंकि नेटवर्क का मुख्य उद्देश्य कम्युनिकेशन करना होता है। जब हम नेटवर्क में जुड़े कंप्यूटर के साथ कम्युनिकेशन करते समय नियमों का पालन करते हैं तो उन्हें प्रोटोकॉल कहा जाता है।

Internet - इंटरनेट को नेटवर्कों का नेटवर्क होता है। जिसमें कि नेटवर्किंग डिवाइस का प्रयोग करके इंफॉर्मेशन को शेयर तथा कम्युनिकेशन की जा सकती है। इंटरनेट नेटवर्क स्टाइलिश करने के लिए टीसीपी / आईपी, ओ.एस.आई.मॉडल और पैकेट स्विचिंग का प्रयोग किया जाता है।


WWW - WWW का पूरा नाम वर्ल्ड वाइड वेब होता है जिसे W3 या वेब के नाम से भी जानते हैं। इसे TIM BERNERS LEE द्वारा 1989 में बनाया गया था। WWW एक इंटरनेट पर एक इंफॉर्मेशन सिस्टम होता है। WWW के द्वारा वेब में उपलब्ध किसी भी रिसोर्स को एक्सेस किया जा सकता है।इंटरनेट और WWW एक समान नहीं है क्योंकि इंटरनेट इंटरकनेक्टेड कंप्यूटर नेटवर्क का ग्लोबल सिस्टम होता है, जबकि WWW, Hyperlink Documents के साथ साथ another रिसोर्सेज का कलेक्शन होता है। WWW सम्पूर्ण रूप से इंटरनेट पर निर्भर है।


BASIC TERMINOLOGY OF INTERNET

  1. ISP - आईएसपी का पूरा नाम इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर होता है यह टेलीफोन कंपनी होती है जो इंटरनेट से कनेक्ट होने की सुविधा प्रदान करती है भारत में सर्वप्रथम इंटरनेट की सुविधा VSNL (Videsh Sanchar Nigam Limited) द्वारा संचालित की गई थी। Jio, Airtel, VI, BSNL, ISP के प्रमुख उदाहरण है।

  2. DNS - इसका पूरा नाम डोमेन नेम सिस्टम होता है जो ip-address को कैरेक्टर स्ट्रिंग में चेंज करता है जिससे यूजर को वेबसाइट का आईपी एड्रेस नहीं याद रखना पड़ता है। 

  3. HTTP - इसका पूरा नाम हाइपरटेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकोल होता है जोकि टीसीपी मॉडल में पोर्ट नंबर 80 पर कार्य करता है। यह द ब्राउज़र को सर्वर से कनेक्शन इस्टैबलिश्ड कराने के लिए व इंफॉर्मेशन को एक्सचेंज करने के लिए सुविधा प्रदान करता है।

  4. MODEM - इसका पूरा नाम Modulator - Demodulator होता है। यह एक टेलीफोन लाइन के माध्यम से कंप्यूटर को इंटरनेट से कनेक्ट करने की सुविधा देती है यह डिजिटल सिग्नल को एनालॉग एवं एनालॉग सिग्नल को डिजिटल में परिवर्तित करती है।

  5. HTML - इसका पूरा नाम हाईपर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज होता है। जिसका प्रयोग वेब पेज को बनाने के लिए किया जाता है।

  6. Hyper - Link - Website के एक पेज से दूसरे पेज पर जाने के लिए या किसी अन्य वेबसाइट को अपनी वेबसाइट पर लिंक करने के लिए प्रयोग किया जाता है।

  7. Home Page - किसी वेबसाइट का वह फ्रंट पेज होता है। जब हम उस वेबसाइट को ओपन करते हैं तो सर्वप्रथम जो पहला पेज दिखाई देता है, उसे होमपेज कहा जाता है। इसे इंडेक्स पेज के नाम से भी जानते है।

  8. Downloading - इंटरनेट के माध्यम से सर्वर पर स्टोर किसी भी फाइल को अपने कंप्यूटर या लोकल कंप्यूटर में सेव करने की प्रक्रिया को डाउनलोडिंग कहते हैं।

  9. Uploading - इंटरनेट के माध्यम से लोकल कंप्यूटर या क्लाइंट कंप्यूटर के द्वारा सर्वर पर किसी भी फाइल को स्टोर कराने की प्रक्रिया को अपलोडिंग कहा जाता है।

  10. Cookie - जब यूजर वेब ब्राउज़र के माध्यम से किसी वेबसाइट को ओपन करता है तो वेब ब्राउज़र बाई डिफॉल्ट उस वेबसाइट के रिगार्डिंग कुछ इंफॉर्मेशन स्टोर कर लेता है जिसमें उस वेबसाइट में कितने वेबपेज होते हैं और फॉर्म में डाटा क्या भरा गया है एड्रेस क्या है और स्टेट फुल इनफार्मेशन रहती है जिसे इंटरनेट की टर्मिनोलॉजी में Cookie कहते हैं। इसे http cookie, web cookie, browser cookie, internet cookie भी कहते है।

  11. Surfing - WWW के द्वारा एक वेबपेज से दूसरे वेब पेज पर जाने की प्रक्रिया को सर्फिंग कहते है।

  12. Bandwidth - निश्चित समय में ट्रांसफर होने वाले डाटा को बैंडविथ कहते है।




No comments:

Post a Comment

Transmission Media in Hindi - Sunrise Computer

TRANSMISSION MEDIA Transmission Media सूचना को Sender से Receiver तक पहुँचाने का माध्यम Transmission Media कहलाता है। यह दो प्रकार का होता...